1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. चीन पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, सीनेट में बिल पेश

चीन पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, सीनेट में बिल पेश

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अमेरिका से व्यापार को लेकर चीन अपने ही जाल में फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। अमेरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने छह देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत करके चीन दबाव बनाने की योजना बनाई है। इसी बीच अमेरिका की सीनेट में एक बिल पेश किया गया है। यदि यह पास हो गया तो चीन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। 

अमेरिका के नौ सांसद कांग्रेस में एक बिल लेकर आए हैं जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार दे देगा। यदि राष्ट्रपति को यह अधिकार मिल गए तो वह चीन को जवाब दे सकते हैं। सीनेटर लिंडसे ग्राहम के इस बिल को आठ सीनटरों ने कांग्रेस के उपरी सदन सीनेट में पेश किया है।
इस बिल के पास होने से ट्रंप को यह अधिकार मिल जाएगा कि वह चीन को 60 दिनों के अंदर कोरोना वायरस पर जांच में सहयोग करने के लिए कह सकेंगे। अमेरिका खुद इसकी जांच करेगा। ट्रंप को यह अधिकार होगा कि वह चीन में चल रहे वेट बाजार को बंद करवा सकें। यदि चीन आनाकानी करता है तो ट्रंप उसके व्यापार की संपत्तियों को सीज कर सकते हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...