पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस ने जमकर तबाही मचाई हुई है। लेकिन जो देश इससे सबसे अधिक प्रभावित है उनमें भारत और अमेरिका प्रमुख है।
आपको बता दे कि भारत में तक़रीबन रोज़ 30 हज़ार से अधिक वहीं अमेरिका में रोज़ 60 हज़ार से अधिक मरीज मिल रहे है।
कल पिछले 24 घंटे में अमेरिका में मिलने वाले मरीजों की संख्या 77 हज़ार रही है। इसी के साथ अमेरिका में कुल मरीजों की संख्या 36 लाख को पार कर गई वहीं मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब जा पहुंचा है।
यहां सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 4 लाख से अधिक मरीज मिल चुके है। यहां टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है।
बताते चले, दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 39 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 82 लाख 76 हजार ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 92 हजार की जान गई है।