वैश्विक महामारी कोविड़-19 के कहर से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। दुनियाभर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है और इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 16 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं 18 लाख 58 हजार लोगों ने इस वायरस को मात दी हैं।
दुनिया में कोरोना से सबसे प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 हजार पार कर गई है और 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित है। वहीं बीते 24 घंटे में अमेरिका में 820 लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने आरोप लगाया है कि चीन की सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने का गंभीर खतरे की जानकारी के बाबजूद अपने लोगों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को दंडित करने के लिए भविष्य से जुड़ी रणनीति पर भी फैसला करेंगे।