दुनिया में कोरोना मामलों की कुल संख्या 14 मिलियन पार कर गई है और इसकी दर बड़ी तेज हो चुकी है। आपको बता दे कि दुनिया में कोरोना के मामले 13 से 14 मिलियन सिर्फ चार दिन में हो गए है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के 10 लाख मामले इतने कम समय में सामने आए हैं। दुनिया में पिछले लगभग 12 दिनों से हर दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा नुकसान विश्व महाशक्ति अमेरिका को हुआ है। शुक्रवार को अमेरिका में 71 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए और 859 लोगों की जान चली गई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 37 लाख 66 हजार हो गई। कुल 1 लाख 41 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 17 लाख 33 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 44 फीसदी है। 18 लाख 90 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है।
ये संख्या कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है और अमेरिका में कुल 4 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।