1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. विश्वास के साथ कह सकते हैं कि कोरोना Wuhan Lab से ही पैदा हुआ: Mike Pompeo

विश्वास के साथ कह सकते हैं कि कोरोना Wuhan Lab से ही पैदा हुआ: Mike Pompeo

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी है, जिसके दम पर उसे यह विश्वास है कि घातक कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब से ही पैदा हुआ है। पॉम्पियो ने ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘हमने इस संबंध में जो खुफिया जानकारी एकत्र की है, मैं उसके बारे में नहीं बता सकता, लेकिन हमारे पास इतनी जानकारी है कि हम अब हमें इस बात पर पूरा भरोसा है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बात के सबूत देखे हैं कि यह वायरस वुहान की लैब से निकला है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बात को अस्वीकार करने वाले सबूत भी देखे हैं। हमें इस बात की तह तक जाना चाहिए, इसलिए हम पिछले कई महीनों से कह रहे हैं कि पश्चिमी देशों को इस सूचना तक पहुंच मुहैया कराई जाए।’ इस वायरस से अमेरिका में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...