दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। जब कोरोना वायरस फैला था तब शुरुआत में ब्राजील में इसके कम ही मामले सामने आए थे। हालांकि अब यहां संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में गुरुवार को 26,417 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 4,38,238 पर पहुंच गई। जबकि मरने वालों की संख्या 26,754 पर पहुंच गई। 21 मई को देश में 1,188 मौतें हुई थीं।
बतादें कि, मार्च के आखिर में ब्राजील में कोरोना के तीन हजार से कम पुष्ट मामले थे। तब राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने नागरिकों को काम पर वापस जाने और कोरोना वायरस को खतरा मानने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।