1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. कोरोना संकट में अमेरिका के इस कदम से भारत को बड़ा फायदा, दी खास जगह

कोरोना संकट में अमेरिका के इस कदम से भारत को बड़ा फायदा, दी खास जगह

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : कोरोना महामारी को लेकर लगातार वैक्सीनेशन हो रहा है, जिससे इस महामारी को कंट्रोल किया जा सकें। हालांकि अमेरिका द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए जरूरी कच्चे माल के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी गई थी, जिससे वैक्सीन प्रोडक्शन की गति धीमी हो गई और कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि अब अमेरिका ने कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन (Vaccine) के प्रोडक्शन के लिए जरूरी कच्चे माल (Raw Material) के एक्सपोर्ट से रोक हटा ली है। इसके साथ ही अमेरिका ने साझेदार देशों की लिस्ट में भारत को भी खास जगह दी है, जिन्हें वो वैक्सीन की सप्लाई करेगा।

अमेरिका ने लॉन्च किया ‘ग्लोबल एलोकेशन प्लान’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ग्लोबल एलोकेशन प्लान (Global Allocation Plan) लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत अमेरिका दुनियाभर के देशों को कोरोना वैक्सीन की 2.5 करोड़ डोज सप्लाई करेगा। भारत को इसका एक बड़ा हिस्सा मिलेगा।

भारत के राजदूत ने क्या कहा?

अमेरिका में मौजूद भारत के राजदूत (Indian Diplomat) तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अमेरिका ने डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट (Defense Production Act) लागू कर दिया था, इसकी वजह से जरूरी चीजों की सप्लाई में अमेरिका को प्रॉयरिटी देना जरूरी था।

बता दें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका (US) से वैक्सीन के कच्चे माल के निर्यात से रोक हटाने की अपील की थी। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कह चुके हैं कि भारत मुश्किल समय में हमारे साथ खड़ा था, हम भी भारत के साथ खड़े रहेंगे। इस रोक के हटने के बाद से वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने राहत की सांस ली है।

तरनजीत संधू ने कहा कि अमेरिका के ग्लोबल एलोकेशन प्लान (Global Allocation Plan) से भारत को लाभ होगा। बड़ी संख्या में वैक्सीन भारत को मिलने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...