भारत और चीन के बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका की और से एक अहम बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने चीन को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि भारत और बाकी दोस्तों के साथ वो मजबूती से खड़ा हुआ है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह बीजिंग की तनाव भड़काने वाली हरकतों के बीच अपने मित्र देशों की संप्रभुता की रक्षा करेगा। इसके लिए वह हिमालय से लेकर दक्षिण चीन सागर तक अपने मित्र देशों के साथ खड़ा रहेगा।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के सहायक सचिव डेविड आर. स्टिलवेल ने कहा कि दक्षिण चीन सागर के मुद्दों का सीधा असर आर्कटिक, हिंद महासागर, भूमध्यसागरीय और अन्य महत्वपूर्ण जलमार्गों पर पड़ता है।
आपको बता दे कि 15 जून की आधी रात को गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हुए थे।