1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आपके ट्रेन टिकट पर कोई ‘दूसरा व्यक्ति’ भी कर सकता है सफर! जानिए कैसे….

आपके ट्रेन टिकट पर कोई ‘दूसरा व्यक्ति’ भी कर सकता है सफर! जानिए कैसे….

अगर आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट है, लेकिन आप किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पैसे बर्बाद नहीं होंगे क्योंकि ये टिकट आप अपने परिवार के किसी सदस्य को या किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

नई दिल्ली: अगर आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट है, लेकिन आप किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पैसे बर्बाद नहीं होंगे क्योंकि ये टिकट आप अपने परिवार के किसी सदस्य को या किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं।

रेलवे यात्रियों के सामने अक्सर ये समस्या सामने आती है कि टिकट बुक करने के बाद वो यात्रा नहीं कर पाते, ऐसे में या तो उन्हें टिकट कैंसिल करना पड़ता है यां अपनी जगह जिस व्यक्ति को भेजना होता है उसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है। लेकिन तब कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है। इसलिए रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा दे रखी है।

हालांकि ये सुविधा काफी समय से मौजूद है, लेकिन लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी है। आपको बता दें कि आप रेलवे की इस सुविधा का कैसे फायदा उठा सकते हैं।

दरअसल अगर कोई यात्री अपना कन्फर्म टिकट अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य जैसे- पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए यात्री को ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट देनी होती है। इसके बाद टिकट पर यात्री का नाम काटकर उस सदस्य का नाम डाल दिया जाता है जिसके नाम पर टिकट को ट्रांसफर किया गया है।

अगर यात्री कोई सरकारी कर्मचारी है और अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा है तो वो ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट दे सकता है, ये टिकट उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसके लिए रिक्वेस्ट की गई है। अगर किसी शादी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। अगर ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है। यही सुविधा NCC कैडेट्स को भी मिलती है।

आइए जानते हैं कि किस तरह अपने टिकट को किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं।

कैसे करें Train Ticket ट्रांसफर?

  1. टिकट का प्रिंट आउट निकालें।
    2. निकटतम रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं।
    3. जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है, उसका ID प्रूफ जैसे आधार या वोटिंग आईडी कार्ड लेकर जाना होगा।
    4. काउंटर पर टिकट ट्रांसफर के लिए अप्लाई करें।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...