1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ब्रांड कौंसिल रेटिंग्स अवार्ड्स एंड कॉन्क्लेव 2021 में मुफ़्ती शमून क़ासमी का सम्मान

ब्रांड कौंसिल रेटिंग्स अवार्ड्स एंड कॉन्क्लेव 2021 में मुफ़्ती शमून क़ासमी का सम्मान

भारत सरकार के "परियोजना अनुमोदन बोर्ड", अल्पसंख्यक मंत्रालय के सदस्य मुफ़्ती शमून क़ासमी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौक़े पर ब्रांड कौंसिल अवार्ड्स के संयोजक आशीष वत्स ने मुफ़्ती शमून क़ासमी भी शामिल।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: दिल्ली के पांच सितारा होटल में आयोजित “ब्रांड कौंसिल रेटिंग्स अवार्ड्स एंड कॉन्क्लेवव 2021” में
भारत सरकार के “परियोजना अनुमोदन बोर्ड”, अल्पसंख्यक मंत्रालय के सदस्य मुफ़्ती शमून क़ासमी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस मौक़े पर ब्रांड कौंसिल अवार्ड्स के संयोजक आशीष वत्स ने मुफ़्ती शमून क़ासमी को सामाजिक कार्य, भष्ट्राचार विरोधी आंदोलन, कन्याभ्रूण हत्या, पोलियो कार्यक्रम, सांप्रदायिक सौहार्द और योग को बढ़ावा देने जैसे सामाजिक कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्णा अग्गरवाल, पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और कोच गिरीश त्यागी जैसी हस्तियों ने भी शिरकत की। इस मौक़े पर देश की एकता और अखंडता को मज़बूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...