1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में एक बार फिर फसी कंगना….

सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में एक बार फिर फसी कंगना….

सिख समुदाय (Sikh Community) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

सिख समुदाय (Sikh Community) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों  में आ गई हैं। जी हां आपको बता दें इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके खिलाफ धारा 295A के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल कंगना को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को पुलिस स्टेशन पहुंचना था, लेकिन अभिनेत्री अपना बयान दर्ज करवाने नहीं आई थीं और पुलिस से छूट की मांग करते हुए नई तारीख मांगी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी अपील का कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें के कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ‘उच्च न्यायालय के आदेश की भावना, उद्देश्य और मंशा के अनुसार, हमने जांच अधिकारी से एक पहले की तारीख का अनुरोध किया और हम अदालत की अगली सुनवाई से पहले प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते थे। जांच अधिकारी हमें समायोजित करने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने न तो मेरे फोन कॉल और न ही संदेशों का ही कोई जवाब दिया, साथ ही उन्होंने उस पत्र का भी कोई जवाब नहीं दिया जो उन्हें आदेश के तुरंत बाद भेजा गया था।’

दरअसल कंगना ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में किसानों के आंदोलन (Farmer’s Protest) को कथित रूप से एक अलगाववादी समूह से जोड़ते हुए सिख समुदाय पर अपनी टिप्पणी की थी। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के चलते देशभर में इसका कड़ा विरोध हुआ था। इसी बात को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन (Mumbai Khar Police Station) में मामला दर्ज कराया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...