1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 21 दिसंबर से जेएनयू का कैंपस छात्रों के लिए फिर से खुलने जा रहा है, पढ़े पूरी गाइडलाइन

21 दिसंबर से जेएनयू का कैंपस छात्रों के लिए फिर से खुलने जा रहा है, पढ़े पूरी गाइडलाइन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

21 दिसंबर से जेएनयू का कैंपस छात्रों के लिए फिर से खुलने जा रहा है, पढ़े पूरी गाइडलाइन

कोरोना काल में देशभर में बंद पड़े स्कूल और कॉलेजों को अब धीरे-धीरे खोले जाने की तैयारी हो रही है। कई राज्यों में तो स्कूल और कॉलेज फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को भी खोलने का ऐलान कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर से जेएनयू का कैंपस छात्रों के लिए फिर से खुलने जा रहा है। हालांकि शुरुआत में यूनिवर्सिटी प्रशासन काफी सारी सावधानियां बरतेगा।

यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों को कैंपस में आने से पहले 7 दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कैंपस के खुलने का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा है कि हम इस दौरान गृह मंत्रालय की गाइडलाइन को सख्ती से फॉलो करेंगे।

आपको बता दें जेएनयू कैंपस पिछले 9 महीने से बंद था। इस दौरान साइंस लैब में सैंपल खराब होने का मामला सामने आया था। सैंपल खराब होने से छात्रों का शोधकार्य भी प्रभावित हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...