फरवरी माह में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार सफूरा जरगर की जमानत याचिका को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट जमा की है। बता दें कि पिछले महीने अदालत ने सफूरा की न्यायिक हिरासत को 25 जून तक बढ़ा दिया था। दिल्ली हिंसा 24, 25 फरवरी को हुई थी और इसमें 53 लोगों की जान चली गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे।
अब तक हिंसा मामले में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले जामिया के ही मीरान हैदर और सफूरा जरगर को भी पुलिस दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। एक एफआईआर के मुताबित दिल्ली हिंसा एक सांप्रदायिक हिंसा थी जो पहले से बुना गया षड्यंत्र था। और इसे पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद और दो अन्य छात्रों ने रचा था।