नई दिल्ली : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पंचपकड़ी सहायक थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्नान करने के दौरान तालाब के गहरे पानी में डूबने से तीन युवतियों की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही परिवार के बताई जा रही हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुरली गांव में एक साथ छह युवतियां गांव के खेत-खलिहान देखने के लिए निकली थीं। घर के पास ही एक तालाब में गांव की अन्य लड़कियों को स्नान करते देखकर वे लोग भी स्नान करने पहुंच गईं।
स्नान करने के दौरान एक के बाद एक तीन युवतियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। तीनों युवतियों को डूबते देखकर आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मृतकों में रघु साह की पुत्री प्रीति कुमारी व रोशनी कुमारी और छठू साह की पुत्री ललिता कुमारी के रूप में की गई है। मृतकों की उम्र 14 से 17 के बीच बताई जा रही है। रघु साह व छठू साह दोनों सगे भाई बताए जाते हैं।
तालाब से तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।