राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जंहा 11 साल 7 महीने की बच्ची ने एक बेटे को जन्म दिया है। करीब 9 माह पहले उसके पड़ोसी ने मोबाईल दिखाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया और उसके बाद उसे छोड़ दिया ।
बच्ची ने डर के वजह से इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी । लेकिन जब रविवार को बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने परिजनों को उसकी गर्भवती होने की जानकारी दी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376A,376 B एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।