रिपोर्ट: सत्यम दुबे
बिजनौर: कोरोना महामारी के दूसरे लहर का कहर लगातार जारी है। कोरोना से संक्रमित मरीज ऑक्सीजन और दवाईयों की कमीं से लगातार दम तोड़ रहें हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। यहां एक नवयुवक छेड़छाड़ का आरोप लगने से इतना आहत था कि उसने मौत को गले लगा लिया। एक युवती ने बुधवार को जब एक 20 साल के युवक के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस मामले में जांच के लिए युवक के घर पहुंच पाती कि इससे पहले ही उसने खुदकुशी कर ली।
आपको बता दें कि बिजनौर जिले में एक महिला ने एक 20 साल के नवयुवक के खिलाफ शराब पी कर छेड़ने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जिला पुलिस कंट्रोल रूम से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नजीबाबाद के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने आदर्शनगर निवासी आदित्य (20) के खिलाफ शराब के नशे में उसे छेड़ने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस के सूत्रों की मानें तो जब देर शाम जांच के लिए आदित्य के घर पुलिस पहुंची तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कोरोना महामारी से लोग दम तोड़ रहे हैं, महामारी के इस दौर में भी ऐसी घटनाओं से दिल दहल जाता है।
बात करें सूबे में कोरोना महामारी की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3371 नए मामले सामने आए है। सक्रिय मामलों की संख्या 62271 रह गई है। कोरोना की रोकथाम के लिए निगरानी टीमें लगभग 97000 राजस्व गांवों में घर-घर जा रही हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार का पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से भी घट गया है। पिछले सालभर का औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5 प्रतिशत रह गया है।