
रिपोर्ट: सत्यम दुबे
मुंबई: कोरोना महामारी देश को दिन पर दिन अपनी चपेट में लेता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र है। महामारी दम तोड़ने से साथ ही एक बार फिर वापसी करता हुआ दिखाई दे रहा है। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में 84 फीसदी ऑक़ड़े अकेले महाराष्ट्र से सामने आये हैं। इसके बाद पंजाब समेंत देश के 6 राज्य महामारी की भयंकर चपेट में हैं। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के साथ-साथ रैपिड एंटीजेन टेस्ट सख्ती शुरू हो गई है।
Maharashtra reports 24,645 new #COVID19 cases, 58 fatalities. Infection tally rises to 25,04,327, death toll 53,457. Number of active cases stands at 2,15,241.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2021
वहीं दूसरे राज्यों की बात करें तो पंजाब के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। जबकि गुजरात के 4 महानगरों में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की करें तो यूपी में 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में 40,715 देश में नये मामले सामने आये हैं। वहीं 29,785 लोग संक्रमण को मात देकर घर गये हैं। जबकि 199 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। देश में कुल संक्रमितों का ऑकड़ा 1,16,86,796 पहुंच गया है। जिसमें 1,11,81,253 महामारी को मात देने में सफल हुए हैं। वहीं 3,45,377 लोग महामारी से अब भी संक्रमित हैं। सबसे भयावह यह है कि 1,60,166 की महामारी से मौत हो गई है।
India reports 40,715 new #COVID19 cases, 29,785 recoveries, and 199 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,16,86,796
Total recoveries: 1,11,81,253
Active cases: 3,45,377
Death toll: 1,60,166Total vaccination: 4,84,94,594 pic.twitter.com/Oab1eSZfHJ
— ANI (@ANI) March 23, 2021
महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 24645 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इतने ही समय में 58 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 25,04,327 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 53,457 लोगों की मौत हुई है।
बढ़ते ऑकड़ों के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि लोगों को कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। आगे उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मत है कि कुछ शहरों में यदि कोविड-19 के नये मामले बढ़ते रहते हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी हो सकता है।