
रिपोर्ट: सत्यम दुबे
लखनऊ: कोरोना महामारी अपने लहर के साथ देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है। इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की स्थिति खराब है। सरकार की तरफ से महामारी को मात देने के लिए पूरी तरह से कोशिश की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में बढ़ रही महामारी को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके साथ ही सीएम य़ोगी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी ले ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल लखनऊ में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज मुस्कुराते हुए लगवाई। अब दूसरी डोज 4 मई को दी जायेगी। वैक्सीन लगनावे के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देता हूं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर हम सभी को इसे अपनाना चाहिए। सीएम योगी को कोरोनावायरस वैक्सीन नर्स रश्मि सिंह ने लगाई।
Video byte of UP CM Yogi Adityanath on Covid vaccination
(Editors note: Earlier issued Live Sound byte is retracted) pic.twitter.com/td9qQHSnrX
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2021
बढ़ रहे महामारी के रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछेले 24 घंटे में देश में 1,03,558 नये मामले सामने आये हैं। वही 52847 लोग संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 478 लोगो ने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। अबतक में देश में 1,25,89,067 मामले सामने आ चुके हैं। 1,16,82,136 लोग महामारी से जंग जीत गये हैं। वहीं 7,41,830 लोग अब भी संक्रमित हैं। महामारी से जान गंवाने वाले लोगो के ऑकड़े को देखें तो 1,65,101 अबतक जान गंवा दी है।
I appeal to the people to take all precautions even after taking the vaccine. The new COVID wave is the result of our complacency in observing COVID appropriate behaviour: UP Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/LyuBF6Kqfo
— ANI UP (@ANINewsUP) April 5, 2021
वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो रविवार को यूपी में 4164 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि 863 महामारी को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ में 1129 नए मामले सामने आए। यहां 8 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397 और कानपुर नगर में 235 नए केस सामने आए हैं। यूपी में कोरोना से अब तक 8881 मौतें हुई हैं, जबकि लखनऊ में 1236 कोरोना मरीजों को जान गंवानी पड़ी।
आज मैंने लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त की।
मैं, उत्तर प्रदेश को ‘कोरोना मुक्त’ बनाने हेतु वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूँ।
आइए, कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें। pic.twitter.com/9AmSaow4g7— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 5, 2021
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते ऑकड़े को देखते हुए सीएम योगी ने नई गाइडलाइन जारी कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सख्ती से पालन करवाया जाय।