बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी गेम तो मुश्किल होती ही जा रही है, साथ ही कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे को टक्कर देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी गेम तो मुश्किल होती ही जा रही है, साथ ही कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे को टक्कर देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन हाल ही में ‘लॉकअप’ में बड़ा ट्विस्ट आया है। दरअसल, हिंसक होने के कारण जीशान खान को ‘लॉकअप’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि खुद करण कुंद्रा ने शो से बाहर का रास्ता दिखाया है। हालांकि इस बात को लेकर ‘लॉकअप’ के फैंस में काफी नाराजगी है। उन्होंने जीशान खान के बाहर जाने पर एकता कपूर को जिम्मेदार ठहराया।
करण कुंद्रा ने जीशान खान पर आजमा फल्लाह पर हाथ उठाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक्टर ने जीशान खान पर भड़कते हुए कहा, “क्या तुम एक औरत या लड़की के साथ ऐसे व्यवहार करते हो। मैं यहां होता तो तेरी टांगे तोड़ देता, वो किसी की बहन है। मैं खड़ा हूं यहां पर उसका भाई। जिस तरह से तूने उसके हाथ से झाड़ी छीनी है, अगर मेरी बहन के साथ ऐसा होता तो तेरा हाथ नहीं होता यहां पर।” जीशान के अलावा करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह को भी जमकर फटकार लगाई।
बता दें कि बीते सोमवार के ‘लॉकअप’ एपिसोड में आजमा फल्लाह और जीशान खान के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। आजमा ने जीशान को चिढ़ाना शुरू किया, जिससे भड़कते हुए जीशान ने उनका ट्रंक उठाकर फेंक दिया। इतना ही नहीं, जीशान ने अपना प्रोटीन पाउडर आजमा पर फेंक दिया, साथ ही झगड़े के बीच आजमा के साथ धक्का-मुक्की भी की। वहीं जब आजमा ने हाथ में झाड़ू लेकर कहा कि वह उसे हाथ नहीं लगा सकता तो जीशान ने उनके हाथ से झाड़ू खींचते हुए उनके मुंह पर मार दिया।
बता दें कि जीशान खान पर कंगना रनौत ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “मैंने जीशान खान और अजमा फल्लाह के बीच हुई घटना को देखा और मेरा यह मानना है कि महिला के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है।” बता दें कि जीशान खान के अलावा करण कुंद्रा ने करणवीर बोहरा को भी शो से बाहर कर दिया। उन्होंने जनता के फैसले के आधार पर करणवीर बोहरा को ‘लॉकअप’ से बाहर का रास्ता दिखाया।
Do you treat a woman like this , mai yaha hota teri tange tod deta voh kisiki behen nahi hai ? Mai khada hoon yaha par uska bhai 🔥🔥#KaranKundrra @kkundrra#LockUPP #ZeeshanKhanpic.twitter.com/iwwfyARy2y
— Lock UPP Updates (@LockUPPFeed) April 18, 2022
बता दें कि बीते सोमवार के ‘लॉकअप’ एपिसोड में आजमा फल्लाह और जीशान खान के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। आजमा ने जीशान को चिढ़ाना शुरू किया, जिससे भड़कते हुए जीशान ने उनका ट्रंक उठाकर फेंक दिया। इतना ही नहीं, जीशान ने अपना प्रोटीन पाउडर आजमा पर फेंक दिया, साथ ही झगड़े के बीच आजमा के साथ धक्का-मुक्की भी की। वहीं जब आजमा ने हाथ में झाड़ू लेकर कहा कि वह उसे हाथ नहीं लगा सकता तो जीशान ने उनके हाथ से झाड़ू खींचते हुए उनके मुंह पर मार दिया।
करण कुंद्रा ने जीशान खान पर आजमा फल्लाह पर हाथ उठाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक्टर ने जीशान खान पर भड़कते हुए कहा, “क्या तुम एक औरत या लड़की के साथ ऐसे व्यवहार करते हो। मैं यहां होता तो तेरी टांगे तोड़ देता, वो किसी की बहन है। मैं खड़ा हूं यहां पर उसका भाई। जिस तरह से तूने उसके हाथ से झाड़ी छीनी है, अगर मेरी बहन के साथ ऐसा होता तो तेरा हाथ नहीं होता यहां पर।” जीशान के अलावा करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह को भी जमकर फटकार लगाई।