अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर पर जमकर बरसी और उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस और चापलूस बता दिया।
उसके बाद तापसी और स्वरा भी इस बहस में कूद पड़ी और जमकर ट्वीट वार हुआ है लेकिन इस बीच स्वरा भास्कर ने सुशांत के परिवार में माफ़ी मांगते हुए एक ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे लगता है हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगनी चाहिए जितनी बार उन्होंने एक्टर का नाम हमारी बहस में सुना होगा। ये हमारे बारे में नहीं है।
सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए। हमें विनम्र होना चाहिए।
आपको बता दे सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस ने जन्म ले लिया है और कंगना बेबाकी से लोगों की चुप्पी पर सवाल उठा रही है।