आज ऋषि हमारे बीच जीवित नहीं है। वो हम सबको छोड़कर जा चुके है लेकिन उनकी यादें आज भी लोगो के दिलो में कैद है।
रानी मुखर्जी जो की अभिनेत्री है और आदित्य चोपड़ा की पत्नी भी है उन्होंने एक ख़ास मौके पर ऋषि कपूर को याद किया और वो मौका था उनकी एक फिल्म हम तुम के 16 साल पुरे होने का।
उस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था और फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस समय रानी और सैफ को जोड़ी को इस फिल्म में बेहद पसंद किया गया था।
आज उसी फिल्म के 16 साल पुरे होने पर रानी ने कहा कि यह उन शुरुआती फिल्मों में एक फिल्म है, जहां से चिंटू अंकल ने मुख्य कैरेक्टर रोल्स करने शुरू किए थे। उन्होंने सैफ के पिता बनने के किरदार पर विश्वास जताया।
रानी का मानना है कि फिल्म ‘हम तुम’ में सिनेमा में महिलाओं के प्रगतिशील पक्ष को दिखाया गया था। इस फिल्म में रानी ने एक प्रगतिशील लड़की का किरदार निभाया था और फिल्म को कई अवार्ड्स भी मिले थे।