पीएम मोदी ने जैसे ही पीएम की कुर्सी संभाली उसी दिन से वो गरीबों की भलाई में लग गए। उनके पीएम बनने से पहले देश में करोड़ो लोग ऐसे थे जिन्होंने कभी बैंक नहीं देखा था।
लेकिन आज इस देश में 90 फीसदी से अधिक लोगो के पास खुद का बैंक खाता है और सभी सरकारी मदद गरीबों को सीधे उनके बैंक में पहुंचाई जा रही है।
पीएम मोदी ने देश के गरीबों के लिए एक और योजना शुरू की है और वो “ आयुष्मान भारत “ इस योजना में गरीबों की गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज़ मुफ्त में किया जाता है।
इसी योजना ने अब एक करोड़ लाभार्थी क्रॉस कर लिए है। उसी की सफलता पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता के सामने इस उपलब्धि को रखा है।
जिस देश में लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बीमारी और दवाई में खर्च कर देते थे अब उसी देश में गरीबों का इलाज मुफ्त में हो रहा है।
पीएम मोदी के ट्वीट करने के बाद इसी ट्वीट को सुपरस्टार अजय देवगन ने रीट्वीट किया और लिखा की दो साल के अंदर इतनी बड़ी उपलब्धि हमने हासिल की है।
आगे उन्होंने लिखा की इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहता हूँ। आखिर एक सेहतमंद देश ही मजबूत हो सकता है।
ज्ञात हो, पीएम मोदी ने सितम्बर 2018 को इस योजना की शुरुआत की थी। दो साल में एक करोड़ लोग मुफ्त में इलाज़ करा चुके है और अगले 5 साल के अंदर देश के लगभग हर गरीब को इस योजना से जोड़ दिया जाएगा।