पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांज के गाने ‘गोट’ ने अपनी धुन पर थिरकने के लिए हर किसी को मजबूर कर दिया था।
खास बात तो यह है कि दिलजीत दोसांझ के इस गाने पर 62 वर्षीय डांसर दादी यानी रवि बाला शर्मा भी जबरदस्त अंदाज में थिरकतीं नजर आईं।
https://www.instagram.com/p/CEUHrk3gnDG/?utm_source=ig_embed
उनसे जुड़ा वीडियो खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था, जिसे अभी तक करीब 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
https://www.instagram.com/p/CFoFlnOl7wq/
डांसर दादी के इस वीडियो को साझा करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ले भाई आज मेरा दिल बन गया। वीडियो में डांसर दादी का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है।