VIDEO: Nikki Tamboli turned hot in front of the camera; निक्की तंबोली ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे देखकर हर कोई पागल हो जायेगा। निक्की तंबोली ने शेयर किया वीडियो। वीडियो देख आप भी खो बैठेंगे होश।
मुंबई : बिग बॉस में अपने हुस्न और अदाओं का जलवा बिखेरने के बाद निक्की तंबोली लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने रोल को लेकर। हालांकि अभी हम जो बात आपसे करने वाले है, वो न तो इनकी एक्टिंग को लेकर को है और न उनके अदाओं को लेकर। दरअसल ये खबर है उनकी ड्रेस को लेकर।
निक्की तंबोली ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस
दरअसल निक्की तंबोली ने इतनी छोटी ड्रेस पहनी जिसमें वो बेहद ग्लैमर नजर आ रही है। इस ड्रेस को पहनने का बाद भी निक्की जरा भी अनकंफर्टेबल नजर नहीं आ रही हैं, बल्कि वो बड़े शौक से अपने बॉडी के कर्व को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
निक्की का काम
निक्की (Nikki Tamboli Workfront) के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के बाद उनके पास काम की कोई कमी नहीं हैं। निक्की को हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया था। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। निक्की तंबोली एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह मूल रूप से साउथ इंडियन फिल्मों में काम करती हैं। तमिल और तेलुगू फिल्मों का जाना माना नाम हैं। तमिल फिल्म ‘कंचना 3’ के लिए वह बहुत चर्चित रही हैं।
View this post on Instagram
निक्की का करियर
आपको बता दें कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। ग्रेजुएशन के बाद वह कई महशूर ब्रांड्स के टीवी विज्ञापन में नजर आईं। इसके बाद उन्हें राघव लॉरेंस की फिल्म ‘कंचना 3’ मिली। फिल्म सुपरहिट रही और निक्की की किस्मत चमक गई। निक्की तंबोली ने साउथ की Kanchana 3, Thippara Meesam 2019 और Chikati Gadilo Chitha Kotudu में काम किया है।