1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ट्विंकल खन्ना आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट, अक्षय कुमार के साथ साझा की तस्वीर

ट्विंकल खन्ना आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट, अक्षय कुमार के साथ साझा की तस्वीर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ट्विंकल खन्ना आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें कि ट्विंकल अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह नहीं चाहतीं कि कभी बच्चे उनकी रोमांटिक फिल्में देखें।

ट्विंकल ने कहा था कि उन्हें शर्म आती है जब उनका बेटा उनकी रोमांटिक फिल्में देखते है। उन्होंने यह भी बताया था कि वह बच्चों को अपने इंटीमेट सीन्स नहीं देखने देतीं स्पेशयली अपने बेटे को।

ट्विंकल ने कहा था, ‘आरव बहुत शरारती है। एक एक्टर के साथ मेरे पुराने रोमांटिक सीन्स का वीडियो वह बार-बार रिपीट करके देखता था और मेरा मजाक बनाता था।’

ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से की थी। उन्होंने अपने करियर में करीब 17 फिल्में की हैं। साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने अपने फिल्मी सफर को अलविदा कह दिया था।

अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ”जिंदगी के फैसलों पर सवाल उठाने वाला एक और साल, लेकिन खुशी है मुझे ये सब फैसले तुम्हारे साथ लेने का मौका मिला।

हैप्पी बर्थडे टीना।” फोटो में अक्षय और ट्विंकल साइकिल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। ट्विंकल बोट नेक स्वेटर और डेनिम में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, अक्षय ब्लैक स्वेटशर्ट में हैंडसम लग रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...