लॉकडाउन से पहले लोगों को हर शुक्रवार का इंतजार रहता था कि कब कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब ऑडियन्स सिनेमाघरों से शिफ्ट होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है।
अब उन्हें वेब सीरीज और ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार रहता है। हालांकि लॉकडाउन में ढील के साथ छोटे बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने लगी हैं लेकिन अभी ज्यादातर लोग थिएटर जाना पसंद नहीं कर रहे हैं।
आज कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। तो आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्म आप कहां और कब देख सकते हैं। इस हफ्ते राहुल रॉय की फिल्म सयोनी सिनेमोघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को नितिन कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में राहुल रॉय के साथ तन्मय सिंह, मुस्कान सेठी और योगराज सिंह अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। नितिन कुमार गुप्ता के साथ ही राहुल रॉय एलएसी शूट कर रहे थे जब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।
मोना सिंह, शमिता शेट्टी, और स्वास्तिका मुखर्जी की वेब सीरीज ब्लैक विडोज आज जी5 पर रिलीज हो रही है। यह तीन महिलाओं की कहानी है जो अपन पतियों से परेशान होकर उनका मर्डर कर देती हैं और उसके बाद उनके चले जाने का शोक मनाती है।
मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनमें से एक आदमी वापस आ जाता है।सीरीज में मोना सिंह शमिता शेट्टी और स्वास्तिका मुखर्जी के अलावा राइमा सेमन, शरद केल्कर और आमिर अली अहम रोल निभाते नजर आएंगे।