अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म “तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर ” अपनी रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 15 करोड़ रूपये की कमाई की और अपने पहले वीकेंड पर फिल्म ने 60 करोड़ कमाये।
फिल्म की कमाई में रविवार के बाद भी कोई कमी नहीं आयी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है, पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए अजय की यह फिल्म साल 2020 कि पहली 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गयी है।
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म की कमाई के आंकड़े दर्शकों के साथ साझा किए है, उन्होंने बताया की फिल्म ने गुरुवार को 11 करोड़ से अधिक की कमाई की है और फिल्म की अब तक की कुल कमाई 118 करोड़ रूपये हो गयी है।
इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है जिसके कारण माना जा रहा है की इस फिल्म को 150 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल होने में कोई ख़ास दिक्कत नहीं आयेगी।