1. हिन्दी समाचार
  2. bollywood
  3. सनी देओल और अमीषा पटेल ने शुरू फिल्म की शूटिंग, सेट से तस्वीरें वायरल

सनी देओल और अमीषा पटेल ने शुरू फिल्म की शूटिंग, सेट से तस्वीरें वायरल

फिल्मों में से एक फिल्म है गदर। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही गदर को कौन नहीं जानता, इतिहास एक बार दोहराया जा रहा है। दिल थाम के बैठे, ये कयास लगाया जा रहा है की सनी एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाते नजर आने वाले है। जिससे स्क्रीन पर में काफी बदलाव नजर आएगा।

फिल्मों में से एक फिल्म है गदर। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

वहीं, अब दर्शक एक बार फिर इस जोड़ी को पर्दे पर देख सकेंगे। दरअसल, जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग आने वाला है। ऐसे में फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देख यह साफ हो गया है कि फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

सामने आई इन तस्वीरों में फिल्म के मुख्य किरदार यानी अभिनेता सनी दोओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपने पुराने अंदाज में नजर आए।

तस्वीरों में तारा सिंह और सकीना के लुक में नजर आए इन कलाकारों ने गदर फिल्म का यादें ताजा कर दी है। इससे पहले बीते दिनों फिल्म का पहला मोशन पोस्ट जारी किया गया था। इस पोस्ट के सामने आते ही दर्शकों ने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थी। सामने आई तस्वीरों में अमीषा पटेल ने नारंगी रंग का सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं, अभिनेता सनी देओल लाल रंग के कुर्ते और साथ में पग पहने लोगों को तारा सिंह की याद दिला रहे हैं। फिल्म गदर साल 2001 में पर्दे पर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। साथ ही लोगों को फिल्म कहानी और सनी देओल का तारा सिंह और अमीषा पटेल का सकीना का किरदार भी बेहद पसंद आया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...