1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के पिता की अचानक तबीयत हुई खराब, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के पिता की अचानक तबीयत हुई खराब, हॉस्पिटल में कराया भर्ती

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद वह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो पवित्रा के पिता को काफी सारी चोट आई है जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह अभी डॉक्टर्स की देखरेख में हैं।

पवित्रा ने हाल ही में अपने शो बालवीर रिटर्न की शूटिंग शुरू की थी मगर उन्होंने अभी ब्रेक ले लिया है और कुछ समय तक वह दिल्ली में ही रहेंगी।

पवित्रा पुनिया के स्पोक्सपर्सन ने उनके पिता की तबीयत खराब होने की खबर कंफर्म की है। उन्होंने कहा- जी हां पिता की तबीयत खराब होने के बारे में सुनते ही पवित्रा दिल्ली रवाना हो गई हैं।

उनके पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आगे की जानकारी पवित्रा के दिल्ली पहुंचने और वहां डॉक्टर्स से मिलने के बाद ही पता चलेगी। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि उनके पिता के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें।

पवित्रा पुनिया हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आईं थीं। दर्शकों ने पवित्रा को बहुत पसंद किया था। उनकी एजाज खान के साथ लड़ाई और प्यार दोनों ने ही खूब सुर्खियां बटोरी थी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...