बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने सिनेमा में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। बता दें फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ तूफानी ओपनिंग की। फिल्म के कलेक्शन की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी। तमाम आलोचनाओं के बाद भी अजय देवगन की यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही।
उत्तर भारत में ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है जबकि दक्षिण भारत में रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ की वजह से फिल्म को घाटा हुआ। साथ ही अजय देवगन की फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से थी। दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई और दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला जिसका फायदा भी हुआ।