सोनम कपूर और आनंद अहूजा बॉलिवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल्स में से एक हैं। सोमन और आनंद अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं। इस समय सोनम और आनंद लंदन से आने के बाद लॉकडाउन में अपने घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। इस बीच सोनम ने आनंद के लेटेस्ट लुक में एक वीडियो शेयर किया है।
लॉकडाउन में अन्य सिलेब्रिटीज की तरह ही आनंद अहूजा के दाढ़ी बाल भी बढ़ गए थे। हालांकि हाल में जब आनंद क्लीनशेव हुए तो सोनम उनका लुक शेयर करने से खुद को रोक नहीं सकीं। इस वीडियो में सोनम अपने फैन्स को दिखा रही हैं कि क्लीनशेव होकर उनके पति कैसे दिखते हैं।