23 सितम्बर को सुशांत सिंह राजपूत को गये हुए 101 दिन पूरे हो गए। 14 जून को उनका मृत शरीर उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। सुशांत का निधन उनके परिवार, फैंस और इंडस्ट्री के लिए दुखद और सदमा देने वाली घटना थी, जिससे उनके फैंस अभी तक उबर नहीं सके हैं।
Received more than 3 lakhs heartwarming messages. I cried reading, listening and watching them. I cannot even fathom the kind of love and legacy he has left behind. #Message4SSR Pls, watch the whole video here: https://t.co/EDUYKKghIe pic.twitter.com/nsoWSOJZ7u
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 23, 2020
सोशल मीडिया के ज़रिए सुशांत को याद करने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक वीडियो बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें फैंस अपने चहेते कलाकार को याद कर भावुक हो रहे हैं।
श्वेता ने वीडियो के साथ लिखा- 3 लाख से अधिक दिल को छू लेने वाला संदेश मिले। उन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए मैं रोई। वो जिस तरह का प्यार विरासत छोड़कर गया है, मैं उसकी थाह भी नहीं ले सकती।
वीडियो में फैंस सुशांत को याद कर कह रहे हैं कि उनके जाने के बाद हर महफ़िल सूनी लगती है। वहीं, उन्हें न्याय मिलने तक लड़ने की बात भी कह रहे हैं।
🙏🔱🙏
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥ pic.twitter.com/GvaC8uxgBK— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 21, 2020
सुशांत सिंह डेथ केस के अपडेट की बात करें तो फ़िलहाल मौत की जांच सीबीआई कर रही है। एम्स की एक स्पेशल टीम ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच करके रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। अब सीबीआई को बताना है कि एक्टर की मौत सुसाइड थी या मर्डर।