कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं। एक दिन की बहसबाजी के बाद दिलजीत जहां सोशल मीडिया पर चुप बैठे थे, वहीं कंगना लगातार उनपर जुबानी हमला कर रही हैं।
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए पूछा कि दिलजीत कहां हैं? इसके बाद #Diljit_Kitthe_aa? हैशटैग ट्रैड में आया तो दिलजीप ने भी ट्वीट कर जवाब दिया। दिलजीत ने अपने ही अंदाज में जवाब देकर कंगना की बोलती बंद कर दी है।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में अपने पूरे दिन का शेड्यूल बताते हुए लिखा कि आज 12 घंटों की शूटिंग के बाद वो एक चैरिटी फंक्शन में शामिल हुईं और #Diljit_Kitthe_aa? लिखकर कहा कि हर कोई उन्हें ढूंढ रहा है।
Subha Uth Ke GYM Laya..
Fer Sara Din Kam Kita .. 😎
Hun Mai Saun Lagga Haan..😊
AH Lao Fadh Lao MERA SCHEDULE 😂😂#MeraSchedule #AaJa #Aaja 😂
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 11, 2020
कंगना के इसी ट्वीट के कुछ ही समय बाद #Diljit_Kitthe_aa? ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और इस हैशटैग के साथ यूजर्स ट्वीट भी करने लगे।
इस पर दिलजीत दोसांझ ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सुबह उठ के जिम लाया, फेर सारा दिन काम कित्ता…अब मैं सोने लगा हूं। लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल.’ यानी सुबह उठकर वह जिम गए और फिर सारा दिन काम किया और अब वे सोने जा रहे हैं। उन्होंने इसके साथ हैशटैग्स दिए #MeraSchedule और साथ में हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा #AaJa #Aaja।