1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. शक्‍ति कपूर का बेटा सिद्धांत कपूर हुए कोरोना संक्रम‍ित, पिता ने फैंस को दी जानकारी, पढ़ें

शक्‍ति कपूर का बेटा सिद्धांत कपूर हुए कोरोना संक्रम‍ित, पिता ने फैंस को दी जानकारी, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बॉलिवुड में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। देश में कोरोना के मामले जहां एक ओर बढ़कर 98 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं, वहीं अब श्रद्धा कपूर के भाई और ऐक्‍टर सिद्धांत कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

शक्‍ति कपूर ने इस खबर की पुष्‍ट‍ि की है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे बेटे में कोविड-19 के लक्षण दिखे और उसने अपना टेस्‍ट करवाया है।’ दूसरी ओर, खुद सिद्धांत कपूर ने कहा कि वह कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं।

मेसेज का जवाब देते हुए सिद्धांत ने बताया, ‘रविवार को मुझे अचानक स्‍वाद आना बंद हो गया। मुझे लगा कि मुझे जांच करवा लेनी चाहिए। मैं गोवा में हूं और यहां हमारे घर में सेल्‍फ क्‍वॉरंटीन हूं। शुक्र है कि मैं मुंबई की भीड़ में नहीं हूं। मुझे उम्‍मीद है कि मैं कुछ दिनों में इस संक्रमण को हरा दूंगा।’

सिद्धांत कपूर आख‍िरी बार पर्दे पर ‘भूत- पार्ट वन’ में नजर आए थे। अब आगे अमिताभ बच्‍चन और इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ फिल्‍म में नजर आएंगे। सिद्धांत ने ‘जज्‍बा’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘अगली’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

दूसरी ओर, रिद्ध‍िमा कपूर ने पुष्‍ट‍ि की है कि उनकी मां नीतू कपूर को अब कोरोना संक्रमण से छुटकारा मिल गया है। रिद्ध‍िमा ने इंस्‍टाग्राम पर बताया कि नीतू कपूर शुक्रवार को कोविड-19 नेगेटिव पाई गई हैं।

नीतू कपूर बीते दिनों चंडीगढ़ में फिल्‍म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्‍म के लीड ऐक्‍टर वरुण धवन के साथ ही नीतू कपूर, मनीष पॉल और डायरेक्‍टर राज मेहता कोरोना संक्रम‍ित पाए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...