जब फैशन की बात आती है तो बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कभी भी अपनी स्टाइलिश उपस्थिति से लोगों के दिलों को जितने में असफल नहीं होती हैं।
बॉलीवु़ड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी और फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब मीरा राजपूत ने अपना विंटर लुक शेयर किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। उनकी इस लेटेस्ट फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
मीरा राजपूत ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में मीरा राजपूत प्रिंटेड जैकेट और बीनी कैप पहने नजर आ रही हैं।
मीरा राजपूत के इस विंटर लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा मीरा की क्यूट स्माइल पर फैन्स फिदा हो गए हैं। इस फोटो को शेयर करते मीरा ने कैप्शन में लिखा, ‘वॉर्म ब्लडेड।’
इससे पहले मीरा ने शाहिद संग अपनी शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कोविड 19 को जोड़ते हुए कैप्शन में लिखा, ”नियम बनने से पहले भी शादी में सिर्फ 50 लोग थे।”
आपको बता दे की, इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं। जर्सी में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर,शरद केलकर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं फिल्म को साल 2021 तक रिलीज किया जाएगा।