सैफ अली खान और सारा अली खान इन दिनों बॉलिवुड में सबसे चर्चित पिता-बेटी की जोड़ी है। इनकी हर तस्वीर वायरल हो जाती है। खासकर सारा के बचपन की तस्वीरें तो सैफ के साथ ऐसी हैं कि उन पर हर कोई दिल हार बैठता है। हालही में सारा ने एक फोटो शेयर की हैं जहं वो इस तस्वीर में अपने पिता सैफ की गोद में हैं। सैफ के हाथ में कुछ खाने की सामग्री है और सारा अपने नन्हें हाथों से उन्हें खिला रही हैं।
इन तस्वीरों में इतनी क्यूटनेस होती है कि आप चाहकर भी इससे नजर नहीं हटा पाते। अब एक और तस्वीर दोनों की वायरल हो रही है। सारा अपने पिता के साथ कई बार फोटो शेयर करती रहती हैं।