1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. संजय लिला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पहला पोस्टर रिलीज

संजय लिला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पहला पोस्टर रिलीज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में जोरो शोरो से लगे हुए हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

https://www.instagram.com/p/B7SllwiFZdc/

भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, और पोस्टर को खुद आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आलिया ने जो फिल्म का पोस्टर शेयर किया है उसमें फिल्म का नाम इंग्लिश में लिखा हुआ है। ब्लैक बैकग्राउंड पर वाइट कलर से गंगूबाई का नाम लिखा हुआ है और इसमें अंग्रेजी के ‘i’ की डॉट को लाल कलर से बनाया गया है जो लाल बिंदी को दर्शाता है।

आलिया भट्ट पहली बार किसी फिल्म में गैंगस्टर का रोल अदा करने जा रही हैं। इस फिल्म में हीरोइन के लिए गैंगस्टर का रोल अदा करना आलिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। भंसाली के साथ आलिया पहली बार काम करने जा रही हैं। इस फिल्म से पहले आलिया करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में नजर आई थी, हालांकि यह फिल्म परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...