बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज भले ही सुपरस्टार हैं लेकिन वह अपने पैरंट्स और अपने भाइयों के साथ रहते हैं। वहीं, इंटरनेट पर सलमान खान की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सलमान खान और सोहेल खान के नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन के वक्त शेयर की थी तस्वीर
सलमान खान ने इस तस्वीर को अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन के समय शेयर किया था। बता दें कि इस फिल्म में सोहेल खान ने सलमान खान के भाई की भूमिका निभाई थी। फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई थी।
फार्महाउस में हैं सलमान खान
कोरोना वायरस के चलते चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के समय सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर हैं। यहां पर वह अकेले नहीं हैं बल्कि यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिज, सोहेल खान के बेटे निर्वान सहित करीब 20 लोग हैं। लॉकडाउन के समय में सलमान खान लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।