बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने आयुष शर्मा की अगली फिल्म ‘अंतिम’ का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ शेयर कर दिया है। ‘अंतिम’ के फर्स्ट लुक को देखकर समझा जा सकता है कि फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा के बीच जबरदस्त टकराव होता हुआ नजर आएगा।
This Climax Will Surely Create Ghoosbumps.🔥🔥 pic.twitter.com/LRZFTAQ46N
— !t'ѕ ѕhαk!в👿 (@salmanthereign) December 21, 2020
‘अंतिम’ सलमान खान सरदार के कैरेक्टर के नजर में नजर आ रहे हैं और आयुष शर्मा ने भी अच्छी-खासी बॉडी बना रखी है।
Antim begins..#AntimFirstLook – https://t.co/4VWQwDpsmJ#AayushSharma @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 21, 2020
सलमान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ‘अंतिम’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, ‘अंतिम की शुरुआत…’ इस तरह सलमान खान के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और फिल्म में सलमान खान के लुक को भी फैन्स पसंद कर रहे हैं।
वैसे भी आयुष शर्मा और सलमान खान के टकराव वाला सीन मजेदार लग रहा है। इस तरह फैन्स के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ सकता है।