सफै की आने वाली फिल्म आदिपुरुष में रावण के मानवीय पहलुओं को दिखाने वाली बात पर सैफ अली खान के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में रावण के मानवीय पहलुओं और सीता के अपहरण को सही ठहराने का प्रयास किया गया है।
इस पर विवाद होने के बाद सैफ अली खान ने माफी भी मांग ली थी। अब उत्तर प्रदेश एक वकील ने सैफ अली खान और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ धार्मिक भावानाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है। जौनपुर के अडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में मामले की सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।
सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अपनी याचिका में कहा है कि वह सनातन धर्म के अनुयायी हैं और सैफ अली खान की टिप्पणियों से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम को अच्छाई का प्रतीक माना जाता रहा है, जबकि रावण को बुराई के तौर पर देखा जाता है।
आदिपुरुष मूवी में रावण का रोल प्ले करने जा रहे सैफ अली खान ने एक बयान में कहा था, ‘रावण का रोल प्ले करना मेरे लिए दिलचस्प होगा। लेकिन फिल्म में रावण को हमने मानवीय दृष्टिकोण के साथ पेश करने का प्रयास किया है। इसके अलावा सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध को भी बदले के तौर पर भी दिखाने का प्रयास किया गया है क्योंकि रावण की बहन शूपर्णखा की नाक लक्ष्मण ने काटी थी।’
यही नहीं श्रीवास्तव ने अपनी याचिका में कुछ लोगों को गवाह के तौर पर भी पेश किया है। उन्होंने कहा कि इन गवाहों ने भी इंटरव्यू को ऑनलाइन देखा है और उनका भी कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।