1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से पूछा सवाल, कही ये बात, पढ़ें

रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई से पूछा सवाल, कही ये बात, पढ़ें

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही सीबीआई से अब तक मिली जानकारियों का खुलासा करने को कहा है।

रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने कहा कि सीबीआई को सुशांत केस की जांच में अब तक क्या मिला है, यह बताना चाहिए।

इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम अनिल देशमुख ने सीबीआई से अब तक मिली जानकारियों को साझा करने की अपील की थी। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रिया के वकील ने कहा कि उस दुखद हादसे को भुलाने का अब यह सही वक्त है।

सतीश मान शिंदे ने रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने जब दो महीने तक जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट पेश की थी तो काफी शोर मचा था। पटना में गलत आरोपों के तहत रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

मुंबई पुलिस, ईडी, एनसीबी, सीबीआई और पटना पुलिस अब तक रिया के खिलाफ काफी जांच कर चुकी हैं। बिना किसी सबूत के ही उन्हें एक फर्जी केस में सीबीआई ने अरेस्ट भी किया था।

एक महीने तक हिरासत में रहने को मजबूर हुईं रिया का कई एजेंसियों ने उत्पीड़न किया। इसके बाद उन्हें हाई कोर्ट से बेल मिलने पर रिहा किया गया था।

वकील ने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराए गए केस में कहा था कि अभिनेता की मौत शायद बिना डॉक्टरी सलाह के गलत दवाएं देने से हुई है। रिया ने आरोप लगाया था कि गलत ढंग से दवाएं लेने और ड्रग्स के कॉकटेल के चलते ऐसा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...