गुरुवार को चेन्नई में सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने राजनीतिक पार्टी की घोषणा तो नहीं की, लेकिन राजनीति को लेकर अपनी योजनाएं साझा की। उन्होंने कहा कि, वो कभी भी तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहे वो सिर्फ राजनीति में बदलाव चाहते हैं।
अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, वो एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी प्रमुख अलग-अलग होंगे और अलग-अलग काम करेंगे। रजनीकांत ने कहा कि, तमिलनाडु की राजनीति के दो बड़े खिलाड़ी थी, एक जयललिता और दूसरी करुणानिधि। लोगों ने दोनों को वोट दिया लेकिन उनके जाने के बाद अब राजनीतिक खालीपन आ चुका है और बदलाव लाने के लिए हमें एक नया आंदोलन शुरू करना होगा।
चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साउथ सुपरस्टार ने कहा कि, मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचा था। मैं केवल राजनीति में बदलाव लाना चाहता हूं।