एक्ट्रेस से राजनेता बनी जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की शूटिंग खत्म कर अब कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की क्या तैयारी चल रही हैं, उसकी एक झलक कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो शेयर कर दिखाई है।
दरअसल, ‘थलाइवी’ में प्रोस्थेटिक मेकअप ट्राई करने के बाद अब कंगना ‘धाकड़’ में भी ऐसा ही लुक ट्राई करने जा रही हैं। कंगना ने प्रोस्थेटिक लुक ट्रायल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1342065813222637568?s=20
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- “धाकड़ के लिए प्रोस्थेटिक लुक ट्राई किया है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। भारतीय सिनेमा के लिए एक नया दौर शुरू होने जा रहा है।
यह पहली महिला जासूस फिल्म है. इस प्रोजेक्ट के लिए टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया। प्रोस्थेटिक, मेकअप की ही एक तकनीक है। डिटेल में बताए तो इसमें सिलिकॉन रबर के जरिए चेहरे या बॉडी पार्ट का एक सांचा तैयार किया जाता है।
सिलिकॉन रबर इसलिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वह बहुत ही फ्लेक्सिबल होती है और उसके कटने या टूटने के चांस बहुत कम होते हैं। यह काफी मुश्किल प्रक्रिया है और इसमें कई घंटे लग जाते है। प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल ज्यादातर फिल्मों और थिएटर्स में किया जाता है।