1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Happy Birthday: जब प्रीति जिंटा को आया था अंडरवर्ल्ड से धमकी भरा फोन

Happy Birthday: जब प्रीति जिंटा को आया था अंडरवर्ल्ड से धमकी भरा फोन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

वर्ष 1998 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की सुपहरहिट एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि शाहरुख से पहले एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन के साथ शेखर कपूर की फिल्म तारा रमपमपम में काम की थी लेकिन यह फिल्म परदे पर रिलीज नहीं सकी।

दिल से में प्रीति जिंटा का परदे पर मात्र 20 मिनट किरदार था, जिसमें वो दर्शकों के दिल में उतरने में कामयाब रहीं। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन उनके जन्मदिन पर आइए जाने हैं कुछ ऐसे किस्से जो शायद ही किसी को पता हो….

एक विवाद या यूं कह सकते हैं कि उनकी हिम्मत की दाद जिसका किस्सा आज भी याद किया जाता है। यह किस्सा है, जब प्रीति जिंटा ने कोर्ट में एक जाने माने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ गवाही दी थी। साल 2001 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ के दौरान अभिनेत्री ने कोर्ट में गवाही दी थी।
इस फिल्म में प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और सलमान खान लीड रोल में थे जिसे अब्बास बर्मावाला और मस्ताना बर्मावाला बना रहे थे। लेकिन वहीं, कागजों में यह दिखाया गया था कि इस फिल्म में हीरा कारोबारी भरत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी का पैसा लगा है। लेकिन खबर यह थी कि, असल में इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था।

जहां फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े एक्ट्रर सलमान खान, शाहरुख खान, राकेश रौशन जैसी हस्तियां अंडरवर्ल्ड का नाम आते ही अपने बयानों से पीछे हट जाती थीं, तो वहीं प्रीति ने छोटा शकील के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी। प्रीति ने ये गवाही उन्हें धमकीभरे फोन आने को लेकर दी थी।

मामला अंडरवर्ल्ड का होने के कारण कोर्ट ने अभिनेत्री के बयान को दर्ज करने के लिए कहा और बयान को कोर्ट ने कैमरा में रिकॉर्ड किया और प्रीति के बयानों के आधार पर भारत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिल्मी हस्तियों से जबरन वसूली करने के आरोप में शाह को गिरफ्तार किया गया था और नाजिम को भी इसमें बराबर का दोषी माना गया था।

वहीं शाह के उपर IPC की धारा 118 के तहत केस दर्ज किया गया था। और रिजवी का अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा शकील से संबंध पाया गया। प्रीति जिंटा की इस हिम्मत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था।

उस दौरान मीडिया में दिए अपने एक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने बताया था कि एक समय ऐसा था जब उनको अंडरवर्ल्‍ड की धमकियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन ऐसे समय में अभिनेत्री ने सिक्‍योरिटी तक लेने से मना कर दिया था। अगर उन्हें पता होता कि सभी लोग अंडरवर्ल्ड से डर कर पीछे हो जाएंगे तो शायद मैं भी कभी अंडरवर्ल्ड के खिलाफ आवाज नहीं उठा पाती। प्रीति ने बताया कि एक ऐसा समय था कि उन्होंने +92 से शुरू होने वाले नंबर तक उठाने बंद कर दिया था। उस वक्त एक प्रोटोकॉल था कि यदि आपको +92 से कॉल आती तो आपकी कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाती थी।

उस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने यह भी बताया कि, मैंने सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे। और धमकियों के इस दौर में प्रीति ने कहा कि उनसे लाल कृष्ण आडवाणी ने बात की और भरोसा दिलाया कि उन्हें डरने की कोई बात नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...