हिंदी सिनेमा के वेटरन सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। वो चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में पिछले कई दिनों से कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती थे।
गुरुवार को उनकी तबीयत काफ़ी बिगड़ गयी थी और उन्हें लाइफ़ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था। एसपी के निधन से भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है और उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।
एसपी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में मुख्य रूप से सलमान ख़ान की आवाज़ के तौर पर जाने जाते थे। नब्बे के दौर में उन्होंने सलमान के लिए कई हिट गाने गाये थे।
With the unfortunate demise of Shri SP Balasubrahmanyam, our cultural world is a lot poorer. A household name across India, his melodious voice and music enthralled audiences for decades. In this hour of grief, my thoughts are with his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर ट्वीट किया: “एसपी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के साथ हमारी सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
भारत भर में एक घरेलू नाम, उनकी मधुर आवाज और संगीत ने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. दु: ख की इस घड़ी में, मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन को बहुत बड़ा नुकसान बताया है।
Bala Subramaniam sir . All the strength hope wishes from the bottom of my heart to a speedy recovery n thank u for every song u sang fr me n made special your dil dewana hero prem, Love u sir.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 24, 2020
वही, सलमान ने ट्वीट किया था, बाला सुब्रमण्यम सर, आप जल्द ठीक हों इसके लिए दिल की गहराइयों से पूरी ताकत और दुआएं देता हूं। आपने जो भी गाना मेरे लिए गाया उसे खास बनाने के लिए धन्यवाद, आपका दिल दीवाना हीरो प्रेम, लव यू सर।
Unable to process the fact that #SPBalasubramaniam garu is no more. Nothing will ever come close to that soulful voice of his. Rest in peace sir. Your legacy will live on. Heartfelt condolences and strength to the family 🙏
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 25, 2020
वही, तेलगू सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा– मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है की गुरू बाल सुब्रमण्यम अब हमारे बीच नही रहे। उनकी आत्मा की आवाज़ के करीब कुछ भी नहीं आएगा। R आपकी विरासत आगे बढ़ेगी। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।