नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है। कई बॉलीवुड फिल्मों में नेहा कक्कड़ ने जबरदस्त गाने गाए हुए हैं। गानों से इतर नेहा कक्कड़ अपनी क्यूटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं। उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने भाई टोनी कक्कड़ के सॉन्ग ‘कुड़ी तू चॉकलेट’ है पर बैठे-बैठे ही डांस करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में नेहा कक्कड़ के डांस करते हुए एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं। वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ के एक्सप्रेशंस काफी कमाल के लग रहे हैं। वहीं, गोल्डन ड्रेस में नेहा कक्कड़ का लुक भी देखने लायक है।
वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने लिखा, “कुड़ी तू चॉकलेट है क्या सॉन्ह है भैया टोनी कक्कड़. जबरदस्त…” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ के वीडियो ने इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. इससे पहले भी बॉलीवुड सिंगर अपने डांस को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.