1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. मलयाली एक्टर अनिल नेदुमंगडु की डूबने से हुई मौत, पुलिस ने दी जानकारी

मलयाली एक्टर अनिल नेदुमंगडु की डूबने से हुई मौत, पुलिस ने दी जानकारी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मलयाली अभिनेता अनिल नेदुमंगडु शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के पास नहाते हुए डूब गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेदुमंगडु को “अय्यपानुम कोशियम” फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता थोडुपुझा में अपनी नई फिल्म “पीस” की शूटिंग के संबंध में थे और छुट्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे जब यह हादसा हुआ।

अनिल नेदुमंगडु  के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यादगार किरदारों को निभाकर अनिल नेदुमंगडु ने मलयाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई थी। विजयन ने एक वक्तव्य में कहा कि दर्शकों में मन पर अनिल ने एक अमिट छाप छोड़ी है।

अनिल नेदुमंगडु 48 साल के थे। उन्होंने मलयाली टीवी चैनलों से एंकर के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी और उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

एक्टर पृथ्वीराज, डी सलमान, बीजू मेनन और सूरज वेंजरमुडु ने अनिल के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...