लकी अली भले ही बॉलीवुड में एक्टिव न हों, लेकिन वह अब भी अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं। एक बार फिर उनकी आवाज का जादू इंटरनेट पर चल रहा है।
आपको बात दे, लकी अली जिनके कई गाने आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं। लकी अली ने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए, जिनमें से कई हिट भी हुए। इंटरनेट पर लकी अली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना एक पुराना गाना ‘ओ सनम’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लकी अली के इस वीडियो को देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लकी अली के इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है। लकी के इस वीडियो को उत्तरी गोवा में अरामबोल में बनाया गया है, जहां वह गाना गाते नजर आ रहे हैं।
Lucky Ali at Arambol in North Goa after listening to the musical evening was requested for a song and he sang impromptu for all present . Was a lovely setting . pic.twitter.com/Dt5KlWLSxv
— Nafisa Ali Sodhi (@nafisaaliindia) December 12, 2020
बता दें, 62 साल के इस गायक ने जैसे जिंदगी में सब करने की ठान ली थी, वो पहले गायक बने, फिर अभिनेता, फिर उन्होंने घोड़े भी पाले, एक तेल के कुएं पर काम भी किया और कार्पेट भी बेचे।
उन्होंने लंबे समय तक खेती भी की और फिर वो वापस गानों की दुनिया में सक्रिय हो गए। एक इंटरव्यू में लकी अली ने बताया था कि मुझे लगता है जैसे मैं कुछ ढूंढ रहा हूं और यही तलाश मेरे संगीत में है और मेरे जीवन में दिखती है।
बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता महमूद के दूसरे बेटे होने के बाद भी वह अपने पिता से बेहद दूर रहे है।