1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. दीपिका की बढ़ी मुश्किलें, लक्ष्मी के वकील ने ‘छपाक’ के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की याचिका

दीपिका की बढ़ी मुश्किलें, लक्ष्मी के वकील ने ‘छपाक’ के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की याचिका

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले फिल्म की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, ऐसिड ऐसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने फिल्म में क्रेडिट नहीं दिए जाने के कारण इसपर रोक लगाने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है।

अपर्णा ने इस याचिका में कहा है कि उन्होंने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल के लिए केस लड़ा लेकिन उन्हें फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है। इस वजह से वो चाहती हैं कि फिल्म की रिलीज पर रोक लग जाए।

अपर्णा से पहले राकेश भारती नाम के एक लेखक ने दावा किया था कि उन्होंने एसिड हमले की एक पीड़िता के जीवन पर कहानी लिखी थी। राकेश ने फिल्म में श्रेय दिए जाने की मांग की थी। इस मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति सच्ची घटनाओं से प्रेरित किसी कहानी पर कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...