1. हिन्दी समाचार
  2. bollywood
  3. कार्तिक आर्यन का खत्म हुआ दिल्ली का शूटिंग शेड्यूल, जानिए किस फिल्म आएगे नजर, पढ़ें

कार्तिक आर्यन का खत्म हुआ दिल्ली का शूटिंग शेड्यूल, जानिए किस फिल्म आएगे नजर, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग तेज गति से खत्म करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग तेज गति से खत्म करने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कार्तिक लगातार एक के बाद एक मूवी की शूटिंग को पूरा कर नए प्रोजेक्ट की ओर निकल पड़ते हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म शहजादा के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर दिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

दिल्ली शेड्यूल को खत्म करने की जानकारी अभिनेता ने आपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमे वो दिल्ली के लोगो को बाय बोल रहे हैं। इस फोटो में अभिनेता हवाई जहाज में बैठ कर सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

बात दें कि अभिनेता ने दिल्ली शेड़्यूल को पिछले महीने के अंत में शुरू किया था। इससे पहले फिल्म की शूटिंग को पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में हुई थी। फिल्म की शूटिंग को अक्टूबर में शुरू किया गया था।

रोहित धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कृति सेनन लीड किरदार में नजर आने वाली हैं। शहजादा में कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोईराला भी अहम किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगडे की तेलुगु फिल्म आल्हा वैकुंठपूर्मुलु का रीमेक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...